logo

दिनांक 09/05/2024 गुरुवार को गुगल मीट के माध्यम से भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन हो रहा है आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

📣📣📣📣📣📣📣📣📣📣
💥 अति आवश्यक सूचना 💥
साहित्यिक मित्र मंडल,जबलपुर समूह 1,2,3,4,5 में गूगल मीट ऐप के माध्यम से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

नाम केवल दिनांक 07/05/2024 रात्रि 07:00 तक ही लिखे जाएँगे

(विशेष सूचना) इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय सदस्यता के सदस्य ही भाग ले सकेंगे।

समूह में नाम के साथ अन्तर्राष्ट्रीय प्रीयियम सदस्यता क्रमांक लिखना अनिवार्य है तभी एडमिन द्वारा नाम दर्ज किया जाएगा
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर द्वारा पटल 1,2,3,4,5 में गूगल मीट ऐप द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गायत्री ठाकुर सक्षम जी,मुख्य अतिथि मंजूषा दुग्गल जी होंगी वा अध्यक्षा शालिनी राय डिंपल जी करेंगी। मंच का संचालन मुख्य संचालिका मीनू सरदाना जी शैली त्रिपाठी जी, जगदीश कौर जी सीमा अग्रवाल जी, मिताली श्रीवास्तव वर्मा जी,मधु वशिष्ठ जी करेंगी!सरस्वती वंदना जिस सदस्य को करनी है कृपया समूह में नाम लिखवा दें
नियम
👇
1 -कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागी गूगल मीट ऐप डाउनलोड कर लें।

2 -प्रतियोगिता का विषय { पाती प्रेम की } है!

आपको सिर्फ एक रचना का ही पाठ करना है। रचना वाचन का समय अधिकतम तीन मिनट दिया जाएगा।

3 -लिंक टच करते ही आप कवि सम्मेलन में सम्मिलित हो जाएँगे । सम्मेलन में सभी सदस्यों का रहना अनिवार्य है।

4 -सभी अपने माइक को म्यूट करके रखेंगे। मंच संचालिका के द्वारा नाम बुलाए जाने पर ही माइक ऑन कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर काव्य पाठ शुरू करेंगे।

5 - हर सदस्य को दिए गए विषय पर ही काव्य पाठ करना होगा, अन्य विषय अमान्य होगा।

6 -उत्साहवर्धन चैट बॉक्स में लिख कर करेंगे न कि माइक ऑन करके क्योंकि माइक के ऑन होने से आवाज साफ नहीं आएगी ।अतः सभी मंच की गरिमा का ख्याल रखते हुए इस कवि सम्मेलन को यादगार बनाएँगे ।

7 -काव्य पाठ के बाद धन्यवाद ज्ञापन होगा ।

8 -जो भी कवि मंच सम्मेलन के नियम की अवहेलना करेंगे उन्हें काव्य पाठ नहीं करने दिया जाएगा उनको मीटिंग से रिमूव कर दिया जाएगा।

9-सभी सदस्य अपना नाम और अन्तर्राष्ट्रीय सदस्यता क्रमांक पटल पर लिखते चलें ।एडमिन द्वारा क्रमांक सूची तैयार की जाएगी जो सदस्य अन्तर्राष्ट्रीय सदस्यता क्रमांक नहीं लिखता है तो उसका नाम एडमिन द्वारा नहीं लिखा जाएगा।

10 जो सदस्य अपने अनुक्रमांक में उपस्थित नहीं होता है तो उसे कार्यक्रम में बाद में भी शामिल नहीं किया जाएगा इसलिए अपनी उपस्थिति गूगल मीट ऐप में सुनिश्चित करें ।

11 -जो सदस्य समूह में नाम लिखवाता है और कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होता है उसे भविष्य मे में कार्यक्रम में मौका नहीं दिया जायेगा।

सभी को साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर द्वारा दिए गए अनुक्रमांक के साथ अपना नाम लिखकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करवाना अनिवार्य होगा।

प्रतियोगिता दिनांक 09/05/2024 (गुरुवार) को समय 4:00बजे होगी ।

उपरोक्त कवि सम्मेलन में निम्नलिखित सदस्य भाग ले रहे हैं

विवेक पाण्डेय
आयोजक/उप संस्थापक

तमन्ना गोयल
सचिव

36
3502 views